फतेहाबाद
ग्राम पूठापुरा ऊंझावर्ली जुए के अड्डे पर छापामार सात जुआरी किए गिरफ्तार
22250 रुपए और ताश की गड्डी की बरामद
फतेहाबाद थाना फतेहाबाद पुलिस द्वारा जुआरियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है थाना फतेहाबाद पुलिस द्वारा एक जुए के अड्डे पर छापा मारकर 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार किए गए जुआरियों से ₹22250 और ताश की गड्डी बरामद की है थाना प्रभारी फतेहाबाद आलोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उप निरीक्षक सुयष पुलिस बल के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निकले थे उसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम पूठापुरा उझावली इंद्रपाल पुत्र कप्तान सिंह के बाड़े में फड लगाकर जुआ कराया जा रहा है मुखबिर की सूचना पाकर उप निरीक्षक मैं पुलिस बल के मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच गए और बड़े की घेराबंदी कर शांति पुत्र नंद मोहन बलीराम पुत्र अमर सिंह निवासी नोगमा सोनू पुत्र रामदास निवासी चमरपुरा गोपाल पुत्र सुनहरी लाल निवासी चमरपुरा लोकेंद्र पुत्र कप्तान सिंह निवासी पुठपुरा 130 ग्राम नशीला पाउडर इंद्रपाल पुत्र कप्तान सिंह बासुदेव पुत्र चंदन सिंह निवासी वरना से 160 ग्राम नशीला पाउडर और ₹22250 रुपए और ताश की गड्डी बरामद की है सातों जुआरियों को जेल भेजा गया है
सुशील कुमार गुप्ता