फतेहाबाद
पकड़े गए जुआरियों से 10 230 रुपए किए बरामद
दो जुआरियों से नशीला पदार्थ किया गया बरामद
फतेहाबाद आगरा थाना फतेहाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम भोजपुरा में एक घर में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर 4 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है थाना प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद आलोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उप निरीक्षक सुनील कुमार क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए निकले हुए थे जभी मुखबिर सूचना दी कि ग्राम भोजपुरा के जमील के घर मे जुआ कराया जा रहा है इस पर पुलिस ने घर की घेराबंदी कर 4 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए जुआरियों में कपिल पुत्र जमील ग्राम भोजपुरा से 2 20 ग्राम अल्प्राजोलम नशीला पाउडर 3720 रुपए बरामद किए जबकि भीमसेन पुत्र भूरी सिंह निवासी ग्राम नीचा खेड़ा से 15 सो ₹50 बरामद किए विशाल पुत्र रामनाथ से 190 ग्राम नशीला पाउडर और ₹3080 बरामद किए माधोसिंह पुत्र मिहिलाल ठार गंगाराम से 1470 रुपए बरामद किए गए हैं सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है
सुशील कुमार गुप्ता