पेट्रोल के बढ़ते दामों से आम आदमी पहले ही परेशान है उसके ऊपर से इन पेट्रोल पंप वालों की चोरी आम नागरिक की टूटी हुई कमर पर हथौड़ा मारने का काम करती है। फ्यूल कंपनियों को अपनी रेट्स तय करने का अधिकार है उसके बाद भी फ्यूल स्टेशन मालिक आम आदमी की मेहनत की गाढ़ी कमाई को चोरी करने पर जरा भी लज्जित नहीं होते। क्या इन पेट्रोल पंप मालिकों के लिए कोई जांच संस्था या कोई कानून नहीं। आखिर कब तक ये लोग इसी तरह आम आदमी की जेब पर डांका डालते रहेंगे।
अब प्रतापपुरा स्थित इस पेट्रोल पंप के मालिक के खिलाफ क्या कार्यवाही होती ये देखने योग्य होगा। या फिर पेट्रोल मालिक किसी तकनीकी कमी का हवाला देकर बचता नजर आएगा।
संवादाता मनोज कुशवाह, आगरा।