आगरा
तमिलनाडु में कुन्नूर के करीब सेना का हेलीकाप्टर क्रैश हुआ। जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। इस हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत हो गई। सीडीएस जनरल बिपिन रावत ताजनगरी आए थे, जब वे सेना प्रमुख थे। यहां 10 मार्च 2019 यानी करीब 41 महीने पहले उन्होेने एक हवाई ब्रिगेड का दौरा किया और सैनिकों को उभरती चुनौतियों से निर्णायक रूप से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा। जनरल ने पैरा ब्रिगेड की ऑपरेशनल तैयारी की समीक्षा की और जवानों को उनके प्रशिक्षण के उच्चतम मानकों, परिचालन तत्परता, मनोबल और भारतीय वायुसेना के साथ अनुकरणीय तालमेल के लिए बधाई भी दी।जनरल बिपिन रावत की मौजूदगी से आगरा मेंं सेना के जवानों का हौसला भी काफी बुलंद रहा। जनरल ने सैन्य अधिकारियों और जवानों से हाथ मिलकर उनका उत्सावर्धन किया। इस दौरान कई जरूरी टिप्स भी दिए। इस दौरान के दौरान पैराशूट ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर राजीव सिंह रावत भी मौजूद रहे।