HomeUttar Pradeshकिसानों की विद्युत समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अधिशासी अभियंता को...

किसानों की विद्युत समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

फतेहाबाद

Advertisements

फतेहाबाद आगरा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश शर्मा के नेतृत्व में समाजवादी कार्यकर्ता और किसान नेताओं ने विद्युत कार्यालय पर पहुंचकर अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग तृतीय को किसानों के विद्युत समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन देते हुए अवगत कराया के तहसील फतेहाबाद टीटीजेड में आता है और सरकार एवं उच्च न्यायालय द्वारा भी आदेश पारित हुआ था कि फतेहाबाद टीटीजेड में आएगा, उसमें 24 घंटे विद्युत सप्लाई दी जाएगी लेकिन किसानों से 24 घंटे की विद्युत दर ली जाती है, परन्तु दुर्भाग्यवष क्षेत्र के किसानों को बिजली 10 से 12 घंटे भी नहीं मिल पाती है। इस समय किसानों की परेवट एवं आलू, सरसों व गेहँू की सिंचाई का समय है। अर्थात् किसानों को बिजली 20 से 22 घंटे मिलनी चाहिए।कोरोना काल के समय किसानों व छोटे दुकानदारों, स्कूल, मैरिज होम जैसे व्यवसाय पूरी तरह बंद रहे, विद्युत का कोई भी उपयोग नहीं हुआ लेकिन उसका बिल विभाग द्वारा जबरन बसूला गया और तहसील द्वारा रिकवरी निकाल दी गई।कोरोना अवधि एवं महामारी के कारण आम जनता, छोटे व्यापारी व किसान बेहद परेशान हैं, इनके पास इस समय बिजली के बिल देने की क्षमतायें नहीं है किसानों को कम से कम अगली फसल (6 माह) तक का समय दिया जाए एवं इनके कनेक्शन ना काटे जाएं।
मुख्यमंत्री महोदय जी का भी यह आदेश है कि किसानों के भी कनेक्शन नहीं काटे जाए।माननीय जी से प्रार्थना है कि विभाग द्वारा किसान भाइयों के ट्यूबलों पर इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए जा रहे हैं इनकी विद्युत दर किसानों के लिए सब्सिडी में होगी या कमर्शियल में उक्त विचार को उजागर करने का काम करें इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता और किसान नेता मौजूद

Advertisements
Advertisements

सुशील कुमार गुप्ता

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments