फतेहाबाद
दीपक जलाकर मृत किसानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई ।
फतेहाबाद आगरा समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को लखमीपुर किसान समृति दिवस मनाया गया समाजवादी पार्टी फतेहाबाद कार्यलय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी जिला सचिव नीरज चक व विधानसभा अध्यक्ष सोरभ शर्मा संयुक्त रूप से कहा है कि पिछले दिनों लखीमपुर खीरी में केन्द्रीय मंत्री के बेटे ने कई किसानों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी थी जिससे भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीति उजागर होती है ।
कार्यक्रम में थे ऐदल सिंह कुशवाह असलम खान भिक्कू खान राजपाल बघेल विवेक शर्मा सुनील नीलम जीतू सविता श्याम चक अरसद खान नासिर अहमद प्रभात चक गोपाल शर्मा राकेश शर्मा रवि खा आदि थे
सुशील कुमार गुप्ता