फतेहाबाद
फतेहाबाद आगरा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, इसी क्रम में मंगलवार को फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर ईवीएम का ट्रायल किया गया। लोगों ने ईवीएम मशीन पर वोट डालने की प्रक्रिया का ट्रायल किया ।इस दौरान एसडीएम जेपी पांडे ,नायब तहसीलदार सौरव कुमार समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे ।प्राप्त जानकारी के अनुसार ईवीएम से वोट डालने की प्रक्रिया के बारे में लोगों को बताने के लिए तहसील मुख्यालय फतेहाबाद पर मंगलवार को ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान लोगों को वोट डालना बताया गया। नायब तहसीलदार सौरव कुमार ने मौजूद लोगों को ईवीएम से वोट डालना सिखाया । प्रशिक्षण के दौरान नायब तहसीलदार ने ईवीएम के बैलटिंग यूनिट तथा कंट्रोल यूनिट के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी। तथा अपने पसंदीदा उम्मीदवार के आगे नीला बटन दबाने की प्रक्रिया को बखूबी समझाया ।साथ ही ईवीएम की दूसरी यूनिट में अपने पसंदीदा उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह को देखने के बारे में भी मौजूद लोगों को बताया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने ईवीएम मशीन से वोट डालकर प्रक्रिया को समझा।
सुशील कुमार गुप्ता