HomeUttar Pradeshटैंपू में बैठा कर नशीला रुमाल सुघाकर वृद्धा की चेन तथा अंगूठी...

टैंपू में बैठा कर नशीला रुमाल सुघाकर वृद्धा की चेन तथा अंगूठी ले उड़े शातिर,

फतेहाबाद

होश में आने पर दी पुलिस को तहरीर

Advertisements
Advertisements

फतेहाबाद बाईपास रोड पर एक वृद्धा को टेंपो में बैठाकर शातिरो ने नशीला रुमाल सुघा दिया तथा उसकी चेन तथा अंगूठी लेकर चंपत हो गए ।होश में आने के बाद दूसरे दिन पीड़िता ने इसकी तहरीर थाना फतेहाबाद में दी है। पुलिस शातिरों को तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के ग्राम खेड़ा जवाहर निवासी मुन्नी देवी पत्नी शिवजी सविता सोमवार को दोपहर करीब 3:00 बजे आगरा से लौटकर अवंती बाई चौक पर खड़ी हो गई तथा अपने गांव जाने के लिए टेंपो को तलाश करने लगी। जब उसे टेंपो नहीं मिला तो वह पैदल ही चलने लगी ।पीछे से एक टेंपो आया जिसमें से दो युवक उतरे तथा उसे टेंपो में बैठाने की जिद करने लगे। मुन्नी देवी ने टेंपो में बैठने से इंकार कर दिया ।परंतु युवकों ने उसे बातों में उलझा कर टैंपू में बैठा लिया ।बाद में उसे नशीला रुमाल सुघा दिया। जिसके बाद वह बेसुध हो गई तथा उन्हें बाईपास रोड पर सड़क के किनारे छोड़ कर चले गए तथा उनके हाथों में से एक अंगूठी तथा गले में से जंजीर भी ले उड़े ।देर तक जब मुन्नी देवी अपने घर वापस नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसके बाद देर शाम सड़क के किनारे परिजनों को मुन्नी देवी अचेत अवस्था में मिली। जहां उन्हें घर ले गए तथा उनका उपचार करवाया ।सुबह होश आने पर उन्होंने इसकी जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना 112 पर पुलिस हेल्पलाइन को दी। उसके बाद मुन्नी देवी ने थाना फतेहाबाद आकर लिखित तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुशील कुमार गुप्ता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments