HomeUttar Pradeshएस आर डी कान्वेंट स्कूल पेंतीखेंडा में हुआ अभिभावक सम्मेलन।

एस आर डी कान्वेंट स्कूल पेंतीखेंडा में हुआ अभिभावक सम्मेलन।

फतेहाबाद: आगरा

Advertisements
Advertisements

फतेहाबाद के एस आर डी कॉन्वेंट स्कूल पेंतीखेंडा में आज अभिभावक सम्मेलन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम में प्ले ग्रुप नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान पर आए सभी कक्षा के विद्यार्थियों को अभिभावकों के सामने पुरस्कृत किया गया और विद्यार्थियों की शिकायत का भी निस्तारण किया गया। वही एसआरडी कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या वंदना वशिष्ठ ने बताया कि बच्चों का उत्साहवर्धन के लिए यह कार्यक्रम किया गया है। वहीं विद्यालय के प्रबंधक अशोक लवानिया ने कहां कि अभिभावक व बच्चों के सामने इस कार्यक्रम से अन्य बच्चे भी मेहनत करना सीखेंगे।इसीलिए यह कार्यक्रम हमने विद्यालय के खुले प्रांगण में रखा है। संचालक विजय प्रकाश लवानिया अध्यापिका कंचन लवानिया, रिंकी, गीता, मुस्कान, अफसाना, प्रियंका, गुंजन, अंजली, मेघा,काजल, तथा अध्यापक विष्णु ,शिवम अन्य विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। वहीं विद्यार्थियों के अभिभावकों ने बताया कि इस तरह कार्यक्रम से हमें भी बच्चों के प्रति जागरूक रहने की जानकारी मिलती रहेगी। इसलिए स्कूल का या अच्छा कार्यक्रम है। हम विद्यालय के प्रबंधक अशोक लवानिया को धन्यवाद देते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments