HomeUttar Pradeshयमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा, दो की मौत और एक घायल

यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा, दो की मौत और एक घायल

आगरा

यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार की सुबह खड़े डंपर में पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में डंपर के दो परिचालकों की मौत हो गई। ट्रक चालक घायल हो गया। पुलिस ने घायल को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 66 पर सुबह आगरा से नोएडा की ओर जाने वाले मार्ग पर एक डंपर पर खड़ा हुआ था। इसमें गिट्टियां भरी थीं। आगरा की तरफ से आ रहे ट्रक ने डंपर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में हरियाणा के पलवल जिले के थाना बिछोर क्षेत्र के गांव नई निवासीगण साबिर (30 ) और जहीर (28 ) दोनों घायल हो गए। ट्रक चालक बैजनाथ निवासी सागरपारा धौलपुर भी घायल हो गया। पुलिस तीनों को अस्पताल लेकर आई । चिकित्सक ने साबिर और जहीर को मृत घोषित कर दिया, जबकि बैजनाथ की हालत गंभीर है ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments