HomeUttar Pradeshआगरा में दुबारा तेजी से बढ़ने लगा प्रदूषण, खराब हुई हवा

आगरा में दुबारा तेजी से बढ़ने लगा प्रदूषण, खराब हुई हवा

आगरा

ताजनगरी में गुरुवार को वायु गुणवत्ता और खराब हो गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 266 रहा, जो बुधवार के एक्यूआइ 210 से अधिक था। हवा में अति सूक्ष्म कणों व धूल कणों की मात्रा बढ़ने की वजह से वायु गुणवत्ता और खराब हुई है।

आगरा में लंबे अंतराल के बाद मंगलवार को वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला था और यह संतोषजनक स्थिति में रही थी। बुधवार को हवा में प्रदूषक तत्वों की मात्रा बढ़ने से वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में पहुंच गई थी। गुरुवार को यह बुधवार की अपेक्षा अधिक खराब स्थिति में रही। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक रहने पर अच्छी, 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम, 201-300 तक खराब, 301-400 तक बहुत खराब और 401-500 तक खतरनाक स्थिति में रहती है।

पिछले कुछ दिनों में आगरा में एक्यूआइ

दिन, एक्यूआइ, स्थिति

Advertisements
Advertisements

21 नवंबर, 193, मध्यम

23 नवंबर, 99, संतोषजनक

24 नवंबर, 210, खराब

25 नवंबर, 266, खराब

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments