आगरा
आगरा समेत पूरे देश में एयरटेल व वोडाफोन आइडिया ( वीआई) कंपनी ने कॉल रेट महंगी कर दी है। गुरुवार से नई दरेंं लागू होने के बाद इन कंपनियों के आगरा में करीब चार लाख प्रीपेड ग्राहकों को करारा झटका लगेगा। अब रिलायंस जियो भी अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर सकता है। फिलहाल जियो के प्रीपेड प्लान्स सबसे सस्ते हैं।
वीआई के बाद एयरटेल ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इन कंपनियों के मोबाइल रिचार्ज करने वाले शाहगंज में सुबोध गुप्ता, रजनीश, विक्रांत व इरशाद ने बताया कि नए कॉल रेट गुरुवार से लागू हो जाएंगे। वोडाफोन आइडिया ने अपने प्रीपेड प्लान्स के टैरिफ को 20 से 25 फीसद तक बढ़ा दिया है। भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान की कीमतें पहले ही 25 फीसद तक बढ़ा चुकी है। आगरा में इन दोनों कंपनियों के करीब चार लाख प्रीपेेड यूजर है। सर्वाधिक यूजर जियो के है पर इस कंपनी ने अभी तक अपने कॉल रेट नही बढाए है। यही हाल बीएसएनएल का है। सुबोध गुप्ता के अनुसार वोडाफोन आइडिया यूजर्स को अब 79 रुपए वाले प्लान के लिए 99 रुपए खर्च करने होंगे। यानी उसे इस सबसे सस्ते प्लान पर 20 रुपए ज्यादा देने होंगे। वार्षिक वैलिडिटी वाले 2399 रुपए वाले प्लान के लिए अब 2899 रुपए खर्च करने होंगे। यानी उसे 500 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।
घट गई मोबाइल डाटा खपत, वायरलेस दूरसंचार सेवा पर खर्च भी हुआ कम
महंगाई का असर दूरसंचार सेवा पर भी पडा है। आगरा मेें वर्ष 2014 में एक व्यक्ति हर महीने 0.27 जीबी मोबाइल डाटा की खपत करता था, वहीं 30 सितंबर 2021 में यह बढ़कर 12.13 जीबी प्रति यूजर हो गई है। हालांकि 31 अगस्त 2021 में 12.15 जीबी प्रति यूजर था। यानी अगस्त माह की तुलना में सितंबर में .2 जीबी प्रति यूजर डाटा घटा है। यानी 2014 की तुलना में वर्ष 2021 में डाटा खपत 44 गुना बढ गई है। हर माह यूजर के द्वारा वायरलेस दूरसंचार सेवा पर 101.65 रुपए खर्च किए जा रहे हैं। अगस्त 2021 में 129.25 रुपए खर्च किए जा रहे थे। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बीते सात सालों में मोबाइल डाटा की कीमतों और खपत पर आधरित एक रिपोर्ट जारी की तो यह स्थिति स्पष्ट हुई। रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी उप्र परिक्षेत्र में पिछले सात सालों में डाटा की खपत 39 गुना बढी है। आगरा, मेरठ, देहरादून, हरिद्धार, रुडकी, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद जिलों में यह खपत 46 गुना तक बढी है। व्यक्तिगत डाटा खपत में भी कई गुना की बढ़ोतरी हुई है। 2014 में जहां एक व्यक्ति महीने में 0.27 जीबी मोबाइल डाटा की खपत करता था, वहीं सितंबर 2021 में यह बढ़कर 12.13 जीबी प्रति यूजर हो गई है। आगरा, मेरठ, देहरादून, हरिद्धार, रुडकी, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद जिलों में औसतन हर महीने एक यूजर 785 मिनट मोबाइल उपयोग करता है। वह 101.65 रुपए हर महीने खर्च कर 12.13 जीबी डाटा का लाभ लेता है। प्रति यूजर वायरलैस डाटा यूसेज में आगरा समेत पश्चिमी उप्र परिक्षेत्र, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र में 100 फीसद की ग्रोथ दर्ज की गई है जबकि अन्य सभी सर्किलों में 40.50 फीसद की ग्रोथ दर्ज की गई है। आगरा, मेरठ, सहारनपुर, बरेली, मथुरा, अलीगढ पश्चिमी उप्र के ऐसे जिले हैं, जहां यह ग्रोथ 121 फीसद तक दर्ज हुई है। 2021 में 52,415 मिलियन जीबी यानी कुल खपत का 87.83 फीसदी वायरलैस डाटा खपत 4जी तकनीक के जरिए रही है। जबकि 2जी पर 0.93, 3जी पर 29.18 फीसदी और सीडीएम पर 0.02 फीसदी वायरलैस डाटा की खपत रही है।