HomeUttar Pradeshआगरा में जूता कारोबारी कोरोना वायरस संक्रमित, फैक्‍ट्री के 50 कर्मचारियों की...

आगरा में जूता कारोबारी कोरोना वायरस संक्रमित, फैक्‍ट्री के 50 कर्मचारियों की भी जांच

आगरा

Advertisements

20 दिन बाद शनिवार को आगरा में कोरोना वायरस का एक केस सामने आया है। पोलैंड से आए एक विदेशी जूता कारोबारी में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला। उसमें मिले वायरस की जांच के लिए सैंपल को लखनऊ भी भेजा गया है, जिससे पता चल सकेगा कि कहीं अन्य तरीके का कोई वैरिएंट तो नहीं है। जूता कारोबारी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उसके संपर्क में आए दो जूता फैक्ट्रियों के 50 से ज्यादा कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर चौकन्ना हो गया है। पिछले 20 दिनों से आगरा में कोरोना का नया केस नहीं मिला था। प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार अब तक शहर में 25,766 लोग पॉजिटिव हुए हैं। जिनमें से 458 की मौत हुई है। 33,37,776 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। बता दें कि देश का पहला कोरोना वायरस संक्रमण केस खंदारी क्षेत्र के एक व्यापारी परिवार से था।  विदेश यात्रा के दौरान वह वायरस की चपेट में आया था। उसने और उसके परिवार ने कोरोना से जंग जीती थी। साथ ही अन्य लोगों को जागरूक भी किया था। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस परिवार से बातचीत की थी। आगरा में अब तक कुल 25307 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। शनिवार तक 2009843 लोगों की जांच हो चुकी है। शुक्रवार तक 2006221 लोगों के टेस्‍ट हो चुके थे। शनिवार को एक दिन में कुल 3622 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर 98.21 फीसद पर आ गई है।

Advertisements

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

नवंबर में ये है आगरा का हाल

01 नवंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25765, 458 की मौत, 25307 लोग हुए ठीक।

02 नवंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25765, 458 की मौत, 25307 लोग हुए ठीक।

Advertisements

03 नवंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25765, 458 की मौत, 25307 लोग हुए ठीक।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments