HomeUttar Pradeshवीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर आज झांसी से सेना को बड़ी ताकत...

वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर आज झांसी से सेना को बड़ी ताकत देंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

झांसी

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बड़ा योगदान करने वाली रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री उनकी झांसी को बड़े तोहफे देंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को झांसी में विकास की बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी झांसी में दुर्ग की तलहटी से देश को राष्ट्र रक्षा का संदेश देंगे।

Advertisements

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में झांसी के किला में राष्ट्रीय रक्षा समर्पण पर्व का समापन करने के साथ आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करेंगे। पीएम मोदी भारत में निर्मित रक्षा उपकरणों को सेना को सौंपने के साथ ही रक्षा क्षेत्र के वैश्विक मानचित्र पर उत्तर प्रदेश को नई पहचान भी देंगे। पीएम मोदी झांसी को 3425 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। यहां पर यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के झांसी नोड में भारत डायनामिक्स लिमिटेड की रक्षा उपकरण इकाई लगेगी। पीएम मोदी इसका शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क का भी शिलान्यास होगा। प्रधानमंत्री यहां अटल एकता पार्क का लोकार्पण करेंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ तथा केन्द्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह व अजय भट्ट भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के साथ रामनरेश अग्निहोत्री भी झांसी में रहेंगे।

Advertisements

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महोबा से शाम पांच बजे तक झांसी पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री यहां पर मुक्ताकाशी मंच पर पहुंचेंगे। वह विशेष कार से पीएम मोदी झांसी के दुर्ग का अवलोकन करेंगे। यहां पर भारत डायनामिक्स लिमिटेड के उपक्रम सहित प्रदेश के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट की आधारशिला रखने के साथ मोदी यहां एक संक्षिप्त जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 7:10 बजे पीएम का हेलीकाप्टर यहां से वापसी की उड़ान भरेगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments