फतेहाबाद
बाजार में बड़ी रौनक दुकानदारों में देखा जा रहा है उत्साह
ब्यूटी पार्लर और मेहंदी वालों के यहां बुकिंग ब्यूटी पार्लर पहुंच रही है महिलाएं
बाजारों में बढ़ती भीड़ को देख पुलिस ने किया सुरक्षा व्यवस्था का का इंतजाम
फतेहाबाद अखंड सौभाग्य और सुख समृद्धि के लिए रविवार को सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखेंगे इसके लिए बाजारों में खरीदारी शुरू हो गई है साड़ी बुटीक ब्यूटी पार्लर मेहंदी और चूड़ी और ज्वेलरी की दुकानों पर सुहागिन महिलाओं की खासी वीडियो दिख रही है दुकानदार भी कोरोनावायरस काल में हुए नुकसान की भरपाई त्योहारी श्रंखला मैं पूरी करना चाहते हैं करवा चौथ की तैयारी और बाजार में उपयोगिता नए ट्रेनिंग पर बाजारों की रौनक और महिलाओं का उत्साह करवा चौथ पर्व पर देखते ही बनता है ब्यूटी पार्लर से लेकर कपड़े कॉस्मेटिक चूड़ियां और ज्वेलरी शॉप पर महिलाएं काफी संख्या में खरीदारी करती नजर आ रही है ट्रेल पर चीनी और मिट्टी के बने करवे भी नजर आ रहे हैं दुकानों के आगे शाद व सज्जा सामान से सजे फड़ भी खरीदारों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं करवा चौथ का त्यौहार 24 अक्टूबर रविवार को मनाया जाएगा लेकिन महिलाएं उसकी तैयारी में अभी से जुट गई है दुकानदारों के चेहरे भी खिले हुए हैं कोरोना के चलते काफी समय से बाजार अपनी रोनक खोबैठे थे परंतु जैसे-जैसे स्थिति सामान्य हो रही है वैसे ही बाजार भी गुलजार नजर आ रहे हैं वही करवा चौथ तोहार को देखते हुए कस्बा के बाजारों में पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है चार पहिया वाहनों को कस्बा के बाजारों में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है
सुशील कुमार गुप्ता