आगरा
शहर में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी बेहद अक़ीदत के साथ मनाया गया, इस मौके पर लोहामंडी जटपुरा क्षेत्र में इमली वाली बड़ी मस्जिद से हमेशा की तरह जुलूस निकाला,लेकिन इस बार कोविड की गाइडलाइन्स के मुताबिक जुलूस निकालकर ईदमिलादुन्नबी की खुशियां मनाई गयीं,गौरतलब है कि लोहामंडी ज्टपूरा इमली वाली मस्जिद से ये जुलूस सन 1977 मे हाजी करी वा हाफ़िज़ रियाजुद्दीन की सरपरस्ती में शुरू किया गया था जिसे आज तक जारी रखा गया है
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर आका के दीवानों खुशी देखने को मिली सभी ने इस दौरान आक़ा कि आमद की मुबारकबाद एक दूसरे को दी और मिलाद की खुशियां मनाई
जिसमें शामिल रहे
सलीम खान ,नदीम खान , असलम अली
आदि लोग शामिल रहे
आसिफ़ अली