फतेहाबाद
बदमाश बाइक, मोबाइल तथा ₹20000 लूट ले गए
पीड़ित ने थाना फतेहाबाद में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कराई रिपोर्ट दर्ज
फतेहाबाद के ग्राम सारंगपुर निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य से बीते रात आगरा से लौटते समय फतेहाबाद के रेलवे लाइन के पास अज्ञात बदमाशों ने लूट कर ली। अज्ञात बदमाशों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य ₹20000, मोबाइल तथा बाइक लूटकर ले गए। पीड़ित ने इसकी सूचना थाना फतेहाबाद पुलिस को दी ।जानकारी पर एसपीआरए पूर्वी और वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश सागर मैं पुलिस बल के 7 मौके पर पहुंचे तथा छानबीन शुरू की । वही फतेहाबाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी ग्राम सारंगपुर की आगरा में छोले भटूरे की दुकान है। बीती गुरुवार रात दुकान बंद कर वह घर जा रहा था । फतेहाबाद में रेलवे लाइन के पास अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक रोक ली तथा उसके साथ मारपीट कर उसकी बाइक एक मोबाइल फोन तथा ₹20000 लूट कर ले गए। बदमाशों के जाने के बाद राजकुमार ने शोर मचाया ।मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। घटना की जानकारी थाना फतेहाबाद पुलिस को दी गई। एसपीआरए पूर्वी के वेंकट अशोक तत्काल मौके पर पहुंचे तथा बदमाशों की खोजबीन शुरू की है। पीड़ित क्षेत्र पंचायत सदस्य की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सुशील कुमार गुप्ता