फतेहाबाद
नव दुर्गा पंडालों में उमड़ा आस्था का सैलाब
भक्तों ने आज मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि का किया पूजन
फतेहाबाद शारदीय नवरात्र आज सातवें दिन देवी पंडालों में आस्था का सैलाब उमढतेदेखा गया सुबह कात्यानी देवी मंदिर पुरानी तहसील से राजराजेश्वरी देवी मंदिर मट वाली माता मंदिर पर मंगला आरती के लिए भक्तों की भीड़ देखी गई इन दिनों कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र की धूम मची हुई है जगह जगह सजाए गए दुर्गा महोत्सव पंडालों में कहीं पर देवी जागरण कहीं पर माता की भेटें कहीं पर भंडारे तो कहीं पर छप्पन भोग के आयोजन किए जा रहे हैं सुबह शाम होने वाली मां की आरती में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचकर भाग ले रहे हैं नवरात्र के आज सातवें दिन भक्तों ने मां कालरात्रि की पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया वहीं दूसरी ओर चौराया मोहल्ला स्थित बगिया में चल रहे दुर्गा महोत्सव पंडाल में देवी जागरण का आयोजन किया गया जो शाम से लेकर सुबह 4:00 बजे तक चला मंगला आरती और प्रसाद के बाद देवी जागरण का समापन हुआ देवी जागरण बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया