Advertisement
HomeUttar Pradeshदेवी पंडाल में किया गया जागरण का आयोजन

देवी पंडाल में किया गया जागरण का आयोजन

फतेहाबाद

नव दुर्गा पंडालों में उमड़ा आस्था का सैलाब

भक्तों ने आज मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि का किया पूजन

फतेहाबाद शारदीय नवरात्र आज सातवें दिन देवी पंडालों में आस्था का सैलाब उमढतेदेखा गया सुबह कात्यानी देवी मंदिर पुरानी तहसील से राजराजेश्वरी देवी मंदिर मट वाली माता मंदिर पर मंगला आरती के लिए भक्तों की भीड़ देखी गई इन दिनों कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र की धूम मची हुई है जगह जगह सजाए गए दुर्गा महोत्सव पंडालों में कहीं पर देवी जागरण कहीं पर माता की भेटें कहीं पर भंडारे तो कहीं पर छप्पन भोग के आयोजन किए जा रहे हैं सुबह शाम होने वाली मां की आरती में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचकर भाग ले रहे हैं नवरात्र के आज सातवें दिन भक्तों ने मां कालरात्रि की पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया वहीं दूसरी ओर चौराया मोहल्ला स्थित बगिया में चल रहे दुर्गा महोत्सव पंडाल में देवी जागरण का आयोजन किया गया जो शाम से लेकर सुबह 4:00 बजे तक चला मंगला आरती और प्रसाद के बाद देवी जागरण का समापन हुआ देवी जागरण बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments