आगरा
फतेहाबाद मे आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन सीओ सत्यनारायण की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमें आगामी त्यौहार दशहरा, बाल्मीकि जयंती, वारहवफात,रामलीला ,दिपावली त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग और सदभाव के साथ मनाने के लिए अपील की गई।उन्होंने बताया कि विभिन्न धर्मों के त्यौहार पर कुछ असमाजिक तत्व सक्रीय हो जाते है।सभी त्यौहारों को सदभावना के साथ मनाऐ।उन्होंने कहा इस समय त्यौहारी सीजन है।इसलिए बाजार मे खरीददारी करते जाते समय मोबाइल और पर्स आदि को सुरक्षित रखने की जरूरत है।भीडभाड बाले बाजारों में वाहन न लेकर जाये।क्षेत्र मे छोटी छोटी घटनाओं की तत्काल पुलिस को सूचना दे।वारहवफात और दुर्गा मूर्तियों को तयशुदा रास्ते से लेकर ही जाऐं।उन्होंने कस्वां फतेहाबाद के सभी दुकानदार अपनी दुकानों का सामान दुकान के अंदर ही रखें।
सीओ ने कहा कि शारदीय नवरात्र पर स्थापित मूर्तियों का विषर्जन नदियों मे नहीं करे।बल्कि प्रशासन द्वारा नदी किनारे गड्ढों में विषर्जन करे।