आगरा
बड़ा गांव मैं जन्मी सृष्टि और सिमरन ने कोलारा कलां का ही नहीं अपने मां बाप का भी नाम रोशन किया है दोनों बहनों ने एक साथ दिल्ली से पढ़ाई शुरू की और एक ही साथ आईएएस की परीक्षा पास की डौकी क्षेत्र में खुशी का माहौल है और जगह-जगह स्वागत समारोह किया जा रहा है पहले निजी स्थान कोलारा कलां के बड़ागांव डौकी मैं बड़ा उत्सव जैसा माहौल था क्योंकि बैंड बाजों के साथ दोनों बहनों का स्वागत समारोह चल रहा था दोनों बहनों ने फतेहाबाद क्षेत्र का एवं अपने गांव कोलारा कलां गांव बड़ा गांव का भी नाम रोशन किया है नीरज कुमार उर्फ बॉबी की दोनों बेटियों ने UPSC में सलेक्ट होकर साबित कर दिया है कि सफलता की चाह रखने वालों के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं होता है सिमरन सृष्टि ने कहा जो बच्चा पढ़ाई में पीछे मुड़कर नहीं देखता उसको सफलता हासिल होती है अपनी मंजिल पाने में कामयाब होजाता है। छोटे भाइयों बहनों से मैं कहना चाहती हूं पढ़ाई में 67 नंबर मन लगाकर चाहिए मन ही एक सफलता हैआगरा : संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) में दो सगी बहनों ने कामयाबी की नई इबारत गढ़ने का काम किया है . CSE Final Result 2020 में सिमरन ने 474 रैंक लाकर और छोटी बहन सृष्टि ने 373 रैंक लाकर आगरा का मान बढ़ाने का काम किया है . दोनों ही बहनों का कनेक्शन आगरा से जुड़ा है . सिमरन और सृष्टि के पिता नीरज कुमार आगरा की ग्राम पंचायत कोलारा कलां , तहसील फतेहाबाद के रहने वाले हैं .