केदार नगर,आगरा
एसपी सिटी विकास कुमार ने फीता काट किया उद्घाटन इस मौके पर क्षेत्र अधिकारी लोहा मंडी सौरभ सिंह थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव युवा तेजतर्रार कहे जाने वाले चौकी इंचार्ज सुशील पवार जन सहयोग के रूप में अजीत चौधरी व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज कुमार विष्णु बाबू विष्णु वर्मा परवानी पार्षद रिंकू कुमार छोटू पठान राहुल राजू योगेश सुधीरबिंदल वरिष्ठ अधिवक्ता व पठान जिम के संचालक रिंकू पठान रहे मौजूद रिंकू पठान ने कहा कि चौकी इंचार्ज सुशील पवार जब से यहां तैनात हुए हैं अपनी टीम के साथ रात के अंधेरे में दिन के उजाले मे क्षेत्र में अपराधियों पर पैनी निगाह रखते हुए देखें जाते हैं जिससे क्षेत्र में मोबाइल छीना झपटी वाहन चोरी जैसे अपराधों पर काफी हद तक अंकुश लगा है देखा गया है कि शाम ढलते ही सुशील पवार एसएसपी आगरा के आदेशों का पालन करते हुए सघन वाहन चेकिंग जामा तलाशी करते नजर आते हैं तेजतर्रार चौकी इंचार्ज की कार्यकुशलता के चलते क्षेत्र में कोई भीअपराधी पुलिस के इकबाल को चुनौती ना दे सके संभ्रांत भले लोगों में यह चर्चा का विषय है कि चौकी इंचार्ज सुशील पवार अपने कार्य का निर्वहन करते हुए पुलिस का इकबाल बुलंद कर रहे हैं पुलिस भी हमारे ही समाज का अंग होती है जो अपने अपने जनपदों को छोड़कर हमारे बीच एक प्रहरी के रूप में मुस्तैदी से अपने कार्य को अंजाम देकर सर्व समाज को चैन की नींद सोने का संदेश देती हैं
क्राइम रिपोर्टर असलम अली की रिपोर्ट