फतेहाबाद
आवारा पशु किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को कर रहे हैं बर्बाद
हर गांव में गौशाला खोलने की मुख्यमंत्री से की मांग
फतेहाबाद फतेहाबाद क्षेत्र में जहां आवारा पशु किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं वही कस्बा के मुख्य चौराहों और लड़कों के बीच खड़े आवारा पशु आए दिन हादसों को न्योता दे रहे हैं इस समस्या को लेकर आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी महोदय फतेहाबाद को सौंपा गया जिसमें क्षेत्र में आवारा पशुओं से हो रही किसानों को समस्या एवं मार्गों पर घूम रहे पशुओं से हो रही दुर्घटनाओं के संबंध में ज्ञापन दिया गया।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे क्षेत्र में घूमते आवारा पशुओं से क्षेत्र की जनता और किसान भाइयों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है पूरे दिन किसान खेत में कृषि कार्य करता है और पूरी रात आवारा पशुओं से अपने खेत और कृषि को बचाने के लिए पूरी रात जागता है 24 घंटे जागने से ज्यादातर किसान बीमार हो रहे हैं और कुछ किसान भाई अपनी जान भी गवां चुके हैं आवारा पशु किसान पर हमला भी कर देते हैं जिससे भी कुछ लोगों की जान जा चुकी है फतेहाबाद शमशाबाद क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर भी आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है इस दौरान सड़कों के बीच खड़े यह आवारा पशु कब किस पर जानलेवा हमला कर दें इसका कोई पता नहीं आए दिन लोगों पर आवारा पशुओं द्वारा हमला करने से लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रशासन से अपील की है पश
सुशील कुमार गुप्ता