फतेहाबाद
बाइक डिवाइडर से टकराई दो युवकों की मौत
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के जीरोपइट देर शाम असंतुलित होकर बाइक डिवाइडर से टकरा गई बाइक फिसलती हुई करीब 200 मीटर दूर आगे चली गई हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौत मौके पर हो गई आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से इनर रिंग रोड पर उतरते समय जीरो पाइसं पर बुधवार की शाम फतेहाबाद की तरफ से आ रही अनियनत्र बाइक जिस पर दो युवक सवार थे रेलिंग से टकरा गई दोनों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई थाना चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतकों के पास से मिले दस्तावेजों के अनुसार बाइक सवार एक युवक का नाम दिलीप कुमार उम्र 17 वर्ष पुत्र कालीचरण निवासी मुरावल पोस्ट भालोखरा फतेहाबाद और दूसरा का नाम सचिन चौहान उम्र 18 वर्ष पुत्र निहाल सिंह निवासी दशरथ कुंज शहीद पार्क के पास अर्जुन नगर आगरा है दोनों पढ़ाई के लिए आगरा जा रहे थे
सुशील कुमार गुप्ता