आगरा
प्रगतिशील समाज वादी पार्टी लोहिया के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली के नेतृत्व में एक मीटिंग रखी गई
PSP के प्रदेश सचिव वा पूर्व ब्लॉक प्रमुख थान सिंह यादव के निवास पर रखी
सभी पार्टी के पदाधिकारी को 12 अक्तूबर को होने वाले वाली सामजिक परिवर्तन रथ यात्रा का रूठ माप का खाका तैयार किया जिसमें
(प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली)
ने सभी पद अधिकारियों जिम्मेदारी दी गई
बैठक में मुख्य रूप से शामिल रहे
1 प्रदेश सचिव थान सिंह
2 सुरेश चंद सोनी
3 जिला अध्यक्ष धारा सिंह यादव
4 युवजन सभा जिला अध्यक्ष संजय यादव
5 महिला सभा की प्रदेश सचिव रेणु अग्रवाल
आदि लोग शामिल रहे
आसिफ़ अली की रिपोर्ट