HomeUttar Pradeshविधायक दावा 11000 करोड़ से कराए गए विकास कार्य

विधायक दावा 11000 करोड़ से कराए गए विकास कार्य

फतेहाबाद

Advertisements

जनता पूछ रही है विधायक जी 11000 करोड़ से कहां कराए हैं विकास कार्य

Advertisements

ग्राम नयापुरा में विकास कार्य होने से ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

ग्रामीणों का ऐलान 15 दिन के अंदर विकास कार्य नहीं हुए थे सड़कों पर उतर कर करेंगे आंदोलन

फतेहाबाद जहां एक और क्षेत्रीय भाजपा विधायक अपने कार्यकाल के समय में फतेहाबाद क्षेत्र में 11000 करोड़ का विकास कार्य कराने का दावा कर रहे हैं वहीं फतेहाबाद क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य पर एक नजर डाली जाए तो ग्रामीण क्षेत्र की जनता खरंजा नाली पानी स्वास्थ्य व्यवस्था शिक्षा आदि समस्याओं से परेशान नजर आ रही है ग्राम नयापुरा की की जनता गांव में विकास कार्य ना होने से किस तरह नारकीय जिंदगी जीने को मजबूर है इसका अंदाजा शायद क्षेत्रीय विधायक को नहीं है क्षेत्रीय विधायक फतेहाबाद क्षेत्र में 11 हजार करोड़ का विकास कार्य कराने का दावा करते हैं लेकिन ग्राम नयापुरा में ना तो खड़ंजा बने हुए ना ही नाली ना ही बच्चों के शिक्षकों विद्यालय ना ही पीने के पानी की कोई व्यवस्था है गांव में खरजा नाली ना बनने से गांव की जनता जलभराव और भीषण गंदगी की समस्या से जूझ रही है जलभराव और गंदगी के चलते गांव में जानलेवा बीमारियां फैलने लगी है गांव की जनता विधायक से पूछ रही है विधायक जी बताइए 11000 करोड़ से कहां पर विकास कार्य कराए हैं आज ग्राम नयापुरा की जनता ने जन समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और ऐलान किया 15 दिन के अंदर गांव में विकास कार्य नहीं कराए गए तो सभी ग्रामीण तहसील मुख्यालय से लेकर जिले तक सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होंगे

Advertisements

सुशील कुमार गुप्ता

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments