आगरा
DR FARHAT KHAN
के निर्देश के अनुसार
आगरा मै हर रोज गरीबो लोगों के लिए एस.एम. चैरिटेबल की तरफ से निशुल्क कैम्प लगाया जा रहा है इस निशुल्क मिशन से
आगरा की गरीब जनता मै खुशी का कोई ठिकाना नहीं
DR FARHAT KHAN सोसायटी की पूरी टीम को निर्देश दिये क्लीन एंड हेल्दी मिशन को और तेजी की जाये कम से कम
दिन में दो जगह कैम्प लगाया जाए जिससे पीड़ित लोगों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए
एसएम चैरिटेबल ट्रस्ट के मिशन क्लीन एंड हैल्दी सोसायटी ” के बैनर तले को मलिन झुग्गी झोपड़ियों में एक ” सफ़ाई जागरूकता कार्यक्रम एवं निशुल्क हैल्थ कैम्प ” का आयोजन किया जिसमें लोगों को बीमारियों की ” स्क्रीनिंग ” के साथ साथ दवाइयां भी बांटी गईं। इस हैल्थ कैम्प में लगभग सभी मरीज़ ” भयंकर ग़रीबी ( Extreme Poverty ) और गंदगी ” की वजह से पैदा होने वाली बीमारियों के थे।
इस हैल्थ कैम्प में दवाइयों का सहयोग देने के लिए ट्रस्ट , मि. दानिश खान और देवेन्द्र कुमार नायाब खान सादिक खान साहब ) का शुक्रिया अदा करता है।
ट्रस्ट , अपनी उस टीम का भी शुक्रिया अदा करता है जो बड़ी मेहनत और लगन के साथ अपनी सेहत की परवाह
किए बगैर इन मुश्किल हालात में काम कर रहे हैं।
(DR FARHAT KHAN)
मैनेजिंग ट्रस्टी
एसएम चैरिटेबल ट्रस्ट
आसिफ़ अली की रिपोर्ट