आगरा
नेचर फ्रेंड्स सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओ द्वारा कैलाश मंदिर के निकट मोटेश्वर महादेव मंदिर के पास वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कार्यकर्ताओ द्वारा फलदार वृक्ष लगाएं गए जिसमें जामुन, केले, आम, अन्य पौधे लगाए गए। और लोगों से अपील की गई की बेटी को जग जननी सुरक्षा प्रदान की जाए क्योंकि उनके ऊपर ही हमारे समाज के जीवन चक्र चलता जितनी भूमिका एक बेटी अपने जीवन में निभाती हैं और जितना सहती हैं उसके लिए उनका बहुत बहुत उपकार हम मानव समाज पर हैं कार्यक्रम में कमल जी, मुनेश जी, के. पी. जी, कपिल जी, सुधीर जी, शेखर जी, कुलदीप जी, नकुल जी, आदि कार्यकर्ता सम्मलित रहें। शेखर कुशवहा जी संचार प्रभारी।
ब्यूरो आगरा।