फतेहाबाद
थाना डौकी क्षेत्र कें नीवरी गांव में हुआ दर्दनाक हादसा
पिता ने तालाब में डूबे बेटे को तो बचाया लेकिन खुद की जान गवा बैठे
फतेहाबाद थाना डौकी क्षेत्र के ग्राम नीवरी में सोमवार की रात तालाब में डूब रहे 14 वर्ष बेटे को बचाने में साहब सिंह की जान चली गई पिता ने अपने बेटे को तो बचा लिया लेकिन खुद की जान गवा बैठे चीख पुकार पर जूठे गांव वालों ने काफी मशक्कत के बाद सब बरामद कर सके पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों के मुताबिक साहब सिंह का 14 वर्षीय पुत्र कृष्णा सोमवार की रात करीब अपने घर के नजदीक तालाब के किनारे सोमवार रात करीब 8:00 बजे कूड़ा डालने गया था तभी पैर पीसल ने वह तालाब में गिर गया तालाब में गिरने की आवाज और शोर मचाने पर पिता साहब सिंह दौड़े बेटे को डूबता देख उन्होंने तालाब में छलांग लगा दी पिता ने बेटे को तो धकेल कर किसी तरह किनारे की तरफ कर दिया पर खुद व गहरे पानी में डूबे ग्रामीणों ने उन्हें निकालने की कोशिश की ओर घटना की सूचना थाना डौकी पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद गांव वालों साहब सिंह का सब तालाब से निकाल सके मौत से परिवारी जनों की रो-रो कर हालात खराब है
सुशील कुमार गुप्ता