HomeUttar Pradeshसय्यद ना सरकार के पास कर्बला की झोपड़ पट्टी में लगाया कैम्प

सय्यद ना सरकार के पास कर्बला की झोपड़ पट्टी में लगाया कैम्प

आगरा

(DR FARHAT)

के निर्देश के अनुसार
कर्बला की झोपड़ पट्टी में

गरीब लोगों के लिए
एसएम l चैरिटेबल की तरफ से मुफ्त मिशन क्लीन हेल्दी एंड सोसायटी के अंतर्गत एक हेल्थ कैम्प लगाया गया जिसमें स्किन के बाद काफी मरीज़ एनीमिया कुपोषण (खून की कमी) टी बी और खुजली के रोग से ग्रस्त हैं जिनको मुफ्त दवाइयाँ बांटी गई और आगे मुक्कमल इलाज के लिए उन सब पीड़ितों को रजिस्टर्ड किया गया

एसएम चैरिटेबल की टीम ऐसे ही आगरा में गरीब बस्तियों में हर रोज कैम्प लगाने का काम करेगी

जिससे पीड़ित मरीजों को खुजली कुपोषण एनीमिया टी बी जैसे रोगों से राहत मिले सके

Advertisements
Advertisements

एसएम चैरिटेबल की पूरी टीम बहुत ही महनत और लगन के साथ अपने काम को अंजाम दे रही है इस मिशन से सालो से जूझ रहे पीड़ितों को मिली राहत

एसएम चैरिटेबल का कामयाबी की तरफ एक और पहल

एसएम चैरिटेबल हॉस्पिटल राजा मंडी स्टेशन के पास स्थित है
जंहा (DR FARHAT)
गरीबो का मुफ्त ऑपरेशनल करते हैं गरीबो को
मुफ्त में दबाई भी दी जाती है

नायाब खान
डॉ शर्मा
आदि लोग शामिल रहे

आसिफ़ अली की खास रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments