आगरा
(DR FARHAT)
के निर्देश के अनुसार
कर्बला की झोपड़ पट्टी में
गरीब लोगों के लिए
एसएम l चैरिटेबल की तरफ से मुफ्त मिशन क्लीन हेल्दी एंड सोसायटी के अंतर्गत एक हेल्थ कैम्प लगाया गया जिसमें स्किन के बाद काफी मरीज़ एनीमिया कुपोषण (खून की कमी) टी बी और खुजली के रोग से ग्रस्त हैं जिनको मुफ्त दवाइयाँ बांटी गई और आगे मुक्कमल इलाज के लिए उन सब पीड़ितों को रजिस्टर्ड किया गया
एसएम चैरिटेबल की टीम ऐसे ही आगरा में गरीब बस्तियों में हर रोज कैम्प लगाने का काम करेगी
जिससे पीड़ित मरीजों को खुजली कुपोषण एनीमिया टी बी जैसे रोगों से राहत मिले सके
एसएम चैरिटेबल की पूरी टीम बहुत ही महनत और लगन के साथ अपने काम को अंजाम दे रही है इस मिशन से सालो से जूझ रहे पीड़ितों को मिली राहत
एसएम चैरिटेबल का कामयाबी की तरफ एक और पहल
एसएम चैरिटेबल हॉस्पिटल राजा मंडी स्टेशन के पास स्थित है
जंहा (DR FARHAT)
गरीबो का मुफ्त ऑपरेशनल करते हैं गरीबो को
मुफ्त में दबाई भी दी जाती है
नायाब खान
डॉ शर्मा
आदि लोग शामिल रहे
आसिफ़ अली की खास रिपोर्ट