फतेहाबाद
विधायक ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
फतेहाबाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में साढे 4 साल में फतेहाबाद क्षेत्र में 1100 करोड़ के विकास कार्य करवाए गए हैं। जिनमें स्वास्थ्य, सड़क पेयजल आदि की मूलभूत सुविधाएं शामिल है ।इस मामले में क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा द्वारा फतेहाबाद के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई। क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की फतेहाबाद क्षेत्र में 3221 लाख रुपए की लागत से फतेहाबाद से निबोहरा साहवेद मार्ग होते हुए राजस्थान सीमा तक चौड़ी करण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण करवाया गया है। वहीं दूसरी ओर बमरौली, भोलपुरा जनेश्वर घाट से रामदास पुर फिरोजाबाद के लिए यमुना नदी पर 57 करोड़ 65 लाख की लागत से एक सेतु का निर्माण स्वीकृत करवाया गया है। इसके अतिरिक्त विधायक निधि एवं जिला पंचायत द्वारा 1812लाख रुपए की लागत से 150 गांव में सीसी इंटरलॉकिंग खरजा करवाए गए हैं। साढ़े आठ करोड़ की लागत से 600 टंकियों का काम पूरा करवाया गया है । इसके साथ क्षेत्र की पेयजल समस्या को समाधान के लिए ₹1420 लाख की लागत से खारे पानी की समस्या से निदान हेतु ग्राम उशरा में ओवरहेड टैंक पाइप लाइन का कार्य करवाया गया है। 89 करोड रुपए की लागत से 75000 ग्रामीण शौचालय का निर्माण करवाया गया है। तथा 7 करोड रुपए की लागत से 127 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण भी करवाया गया है। विधायक ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से आगे और लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसके लिए एक करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से 50 सेय्या का आयुष चिकित्सालय ग्राम मड़ायना में स्वीकृत करवाया गया है। साथ ही ₹54लाख की लागत से सीएचसी फतेहाबाद में पे
सुधीर कुमार गुप्ता