HomeUttar Pradesh16 वर्षीय किशोर हुआ लापता,कुछ ही दिनों में पुलिस ने किशोर को...

16 वर्षीय किशोर हुआ लापता,कुछ ही दिनों में पुलिस ने किशोर को किया बरामद, सीने से लगाकर मां ने दीं दुआएं

फतेहाबाद।

Advertisements

पुलिस ने गायब हुए युवक को बरामद कर परिजनों को सौंपा युवक को पाकर परिवारी जनों ने सीने से लगाकर परिवार ने पुलिस की जमकर तारीफ की। दरअसल थाना निबोहरा क्षेत्र के ग्राम मुहम्मदपुर निवासी ओमकार सिंह का 16 वर्षीय पुत्र अजय सिंह विगत बुधवार सुबह घर से लापता हो गया था । युवक को ढूंढने के लिए पूरा परिवार गांव और रिश्तेदारों के घरों के चक्कर काटते रहे, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका।
उसके बाद बच्चे की मां व बाप ने थाने पर गुमशुदगी की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस तत्काल हरकत में आ गई और किशोर की तलाश शुरू कर दी। साथ ही पुलिस ने परिवार को हौसला भी दिया कि किशोरी को हर हाल में ढूंढ लिया जाएगा। लापता किशोर की तलाश जारी रखते हुए
थाना निबोहरा पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया। किशोरी के मिल जाने की खबर ने परिवार में फिर से खुशी जगा दी।
परिवार को थाना निबोहरा प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रसाद ने थाने पर बुलाकर किशोर को उनके सुपुर्द कर दिया गया। गायब किशोर की मिलने की आस परिवार छोड़ चुका था। क्योंकि परिवार ने मोहल्ले से लेकर रिश्तेदारों के घरों पर और पूरे शहर को खंगाल लिया था, लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चल सका था। पुलिस ने किशोर को बरामद कर कुछ हद तक अपनी छवि को जनता के प्रति सकारात्मक बनाने की कोशिश की है। किशोरी को सामने खड़ा देखकर मां की आंखों से आंसू छलक आए और उसको फौरन सीने से लगा लिया। उसके बाद मां ने रोते हुए पुलिस को जमकर दुआएं दीं, साथ ही पुलिस की तारीफ की।
थाना प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रसाद ने बताया कि परिवार ने थाने आकर बच्चे के गायब होने की सूचना दी थी।

Advertisements
Advertisements

सुशील कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments