HomeUttar Pradeshरिश्ता तोड़ने पर सोशल मीडिया पर बदनाम करने लगा जीजा का भाई,...

रिश्ता तोड़ने पर सोशल मीडिया पर बदनाम करने लगा जीजा का भाई, चैटिंग की वायरल

आगरा में एक युवती ने जीजा के भाई से शादी करने से इंकार कर दिया। दूसरी जगह उसकी शादी की बात होने लगी। इससे नाराज युवक ने इंस्टाग्राम पर फर्जी नाम से दो आईडी बनाईं। एक युवती और दूसरी युवक के नाम पर थी। आईडी से खुद ही चैटिंग करता। मोबाइल से स्क्रीन शॉट लेकर युवती से रिश्ते की बात करने वाले एक अन्य युवक के मोबाइल पर भेजकर बदनाम करने लगा। पीड़िता ने एडीजी जोन की साइबर सेल से शिकायत की। इस पर मामला खुल गया। हालांकि पता चलने पर युवती ने शिकायत वापस ले ली।
पति से हुआ था तलाक
युवती शाहगंज क्षेत्र की रहने वाली है। उनका पति से तलाक हो गया था। इस पर वह दूसरी शादी की सोचने लगीं। इस पर बहन के देवर से शादी की बात होने लगी। कई दिन तक दोनों की बातचीत हुई। बाद में युवती को पता चला कि देवर का चालचलन ठीक नहीं है। इस पर उन्होंने रिश्ता करने से मना कर दिया। बाद में दूसरे युवक से शादी की बात शुरू कर दी।

Advertisements

तनाव में आई युवती
कुछ महीने पहले युवती को पता चला कि जिस युवक से उसके रिश्ते की बात चल रही है, उसके मोबाइल पर इंस्टाग्राम पर बनी उसके नाम की आईडी से चैटिंग के स्क्रीन शॉट भेजे गए हैं। यह चैटिंग एक युवक से थी। इसमें दोनों आपस में प्यार करने की बात कर रहे हैं। इसका पता चलने पर युवती तनाव में आ गई। उसने एडीजी जोन से शिकायत की। मामले में जोन साइबर सेल को जांच के आदेश किए।

Advertisements
Advertisements

युवती ने कर दिया माफ
पुलिस की जांच में पता चला कि आईडी युवती के जीजा के भाई ने बनाई थी। वह युवती के उससे रिश्ता तोड़ने से नाराज था। उसे बदनाम करने के लिए इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई थी। युवती के नाम से बनी फर्जी आईडी से युवक के नाम से बनी दूसरी फर्जी आईडी पर चैटिंग करने लगा। इनमें ऐसा जाहिर करता था कि जैसे, दोनों प्यार करते हैं। एक साथ रहना चाहते हैं। इसके बावजूद युवती दूसरी जगह शादी की बात कर रही है। उसे धोखा दे रही है। इस चैट के स्क्रीन शॉट खींचकर भेजे थे। इससे युवती तनाव में थी। जीजा का भाई निकलने पर वह सन्न रह गई। हालांकि बाद में परिवार का मामला होने की वजह से युवती ने लिखकर दिया कि वो कोई कार्रवाई नहीं चाहती है। उधर, युवक ने भी माफी मांग ली।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments