HomeUttar PradeshAgraडाकघरों में आधार कार्ड बनाने का काम तेजी से शुरू हो गया...

डाकघरों में आधार कार्ड बनाने का काम तेजी से शुरू हो गया हैं आधार कार्ड अपडेट : अब सिर्फ सेंटर पर ही नहीं, पोस्ट ऑफिस में भी बनेंगे आधार कार्ड

आगरा, उत्तर प्रदेश।

Advertisements

आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनवाना हो या फिर उसमें संशोधन कराना हो. अक्सर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. पहले ऑनलाइन/ऑफलाइन Appointment लेना होता है. उसके बाद आधार कार्ड सेंटर जाना होता है. लेकिन अब इतनी मेहनत करने की जरूरत नहीं है.

Advertisements

आगरा। आधार कार्ड संशोधन और नए आधार कार्ड बनवाने के लिए मुसीबत झेल रहे लोगों को अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं। डाक विभाग ने आगरा रीजन के सभी जिलों में आधार कार्ड बनाने का काम तेजी से शुरू कर दिया है। आवेदक नजदीकी डाकघर जाकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। डाक विभाग के सहायक निदेशक यूपी सिंह सेंगर ने बताया कि डाकघर आगरा रीजन में 265 आधार मशीनें हैं। कोविड-19 के कारण सभी मशीनें बंद रहीं। उसके बाद आधार सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण भी मशीनें काम नहीं कर सकीं। उन्होंने बताया कि रीजन की 265 मशीनों में से 250 मशीनें काम कर रही हैं। जबकि, आगरा की 45 मशीने चालू हैं। आवेदक नए आधार और आधार संशोधन का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आगरा के प्रधान डाकघरों पर बड़ी संख्या में प्रतिदिन आधार का कार्य जारी है। सभी केंद्रों के ट्रांजेक्शन की मॉनिटिरिंग प्रतिदिन की जा रही है।

Advertisements

संवाददाता करन शर्मा

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments