HomeUttar PradeshAgraफिरोजाबाद दबंगों का कहर पत्रकार नहीं सुरक्षित सफेद पोश कर रहें राजी...

फिरोजाबाद दबंगों का कहर पत्रकार नहीं सुरक्षित सफेद पोश कर रहें राजी नामा के लिए बना रहें दबाब

बीजेपी के शासन में पत्रकारों पर हो रहे अन्याय

Advertisements

फ़िरोज़ाबाद में पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला

Advertisements

हत्या की साजिश से बुलाया था
कनपटी पर लगाया तमंचा और कर दिया फायर कत्ल करने के उद्देश्य से आए थे मौके पर पुलिस ना पहुंचती तो शायद हो जाती हत्या।

फोन करके बुलाया था तीन लोगों ने पत्रकार को पहले अपनी गाड़ी में बिठाया और की मारपीट ताना तमंचा फिर किया फायर किसी कारण वश गोली मिस कर गई। रास्ते में रोकी थी गाड़ी पत्रकार की और फिर किया था किडनैप मौके पर ई मोबाइल पुलिस ने पत्रकार की गाड़ी को देखा और गाड़ी में बैठे मेरे साथ आएं युबक से पूंछा पत्रकार कहां हैं युबक ने कहा पत्रकार आगे की गाड़ी मैं हैं जब ई मोबाइल तैनात सिपाही मोरध्वज कुंथल ने देखा कुछ लोग पत्रकार के साथ हाथापाई कर रहे हैं सिपाही के बोलने पर खिड़की खोली और पत्रकार को बचाया साथ में पत्रकार का मोबाइल जो बदमाशों ने छीना था उसे पुलिस ने दिलवाया और पत्रकार को बोला थाने पहुंचो और तहरीर देदो पत्रकार के द्वारा थाना नारखी में तहरीर दी थी जिसके बाद डॉक्टरी भी हो चुकी है। लेकिन नहीं लिखा गया मुकद्दमा।

अपराधीयों पर रखा है दबंगों का हाथ सफेश पोंशों का सभी अपराधि थाना नारखी क्षेत्र के ताना था तमंचा, और

एवं एक दल के कार्यकर्ता ने फर्जी तरीके से बुलाया था नारखी थाना नारखी ने फोन करके बुलाया था बोला मेरे दल की मीटिंग है कवरेज करना है धोके से बुलाया था एक दल को बदनाम करने के लिए।

Advertisements

थाना क्षेत्र नारखी का मामला। मामला पत्रकारों को संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला आगरा आईजी नवीन अरोरा एडीजी आगरा डीजीपी लखनऊ मुख्यमंत्री पोर्टल अवगत करा दिया गया क्या एक्शन लिया जाता है तो समय बताएगा सीओ टूडला कर रहें जांच

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments