संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर सपाइयों ने शुरू किया मौन व्रत
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन के नेतृत्व में शुरू हुए मौन व्रत
वरिष्ठ सपा नेता रिजवान रईस उद्दिन प्रिंस और धर्मेन्द्र यादव आदि के साथ दर्जनो सपाई मौजूद
रामजी लाल सुमन जी ने कहा पूरे राजनीतिक जीवन में ऐसा नही देखा जहाँ देश के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले मीडिया पत्रकारों बंदुओ के साथ ऐसी घटनाए की जा रही हैं जो देश को जागरूक करता है सच्चाई दिखाता उन्ही के ऊपर आइटी-ईडी के छापे मारे जा रहे हैं यह निंदनीय है।
रिज़वान रईस उद्दीन प्रिन्स व धर्मेन्द्र यादव ने कहा जिस तरीक़े से आज लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के लोगो के घर व दफ़्तर में छापा मारा जा रहा है इससे भाजपा की हताशा का पता चलता है- इस देश में प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है जो पत्रकार भाई सच्चाई दिखता उसके ख़िलाफ़ ईडी की जाँच व मुक़दमे दर्ज कर दिए जाते है उ०प्र में राजशाही किंगड़म जेसा माहौल पेदा कर दिया समाजवादी पार्टी इसका पुरज़ोर विरोध करती है और पार्टी सभी पत्रकार साथियों के साथ खड़ी है मीडीया लोकतंत्र क चौथा स्तम्भ है और उन्हें अपनी बात कहने और सचाई दिखाने का हक़ है
आज हम लोग सुमन जी के साथ शहीद स्मारक पर मोंन व्रत रख इस सरकर के ख़िलाफ़ वरोध दर्ज कर रहे हैं
इस मौक़े पर धर्मेंद्र यादव गुल्लू,क्षमा जैन,मुईंन बाबु,मदन गर्ग,महबूब शाह,काले कुरैशी,आशु नवाज़ खाँ, रेहांन कुरैशी,मो शोएब , काशिफ़ उद्दिन एवं अन्य लोग मौजूद रहे
आसिफ़ अली की रिपोर्ट
आगरा से