आगरा,XMT News: थाना एत्मादौला के शादरा में 12 साल की बच्ची के साथ तीन युवकों ने दुष्कर्म किया इसकी जानकारी लगते ही सपा नेता रिज़वान रईस उद्दीन प्रिन्स तुरंत लेडी लॉयल अस्पताल पहुँचे जिधर लड़की को कोई इलाज नहीं मिल रहा था और उसके परिजन बिलक रहे थे रिज़वान रईस उद्दीन ने सी०एम०ओ व डॉक्टरों एवं आला अधिकारियों से बात कर तुरंत इलाज मुहेय्या कराने की बात करी। इस दौरान रिज़वान रईस उद्दीन प्रिन्स ने कहा भाजपा सरकार में यहाँ जंगलराज क़ायम है बहन-बेटियों सुरक्षित नहीं है उनके साथ रोज़ाना रैप-बलात्कार की घटनायें हो रही है दोषी फ़रार है अस्पतालों में इलाज नहीं मिल रहा है 1 बजे की अस्पताल लाई गयी लड़की का 4 बजे इलाज शुरू किया जाता है यह हालात हैं स्वस्थ विभाग के हम बच्ची के अच्छे इलाज की माँग करते हैं और फ़रार आरोपी की जल्द गिरफ़्तारी की जाए।इस मौक़े पर पप्पू राघव, मुईंन बाबुजी,मुकेश यादव,काले कुरैशी,मुबीन उसमानी,मानू उसमानी, मोहित सूरी,जीशान निज़ाम,तनवीर अली,काशिफ़ उद्दीन,मोहम्मद शोएब एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
असलम अली (संवाददाता)