मानीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आह्वान पर प्रदेश में बिगड़ी क़ानून व्यवस्ता बड़ती महँगाई व जि०पं ब्लाक प्रमुख चुनावों में हुई धाँधली के विरोध आज आगरा में रिज़वान रईस उद्दीन (प्रिन्स) के नेर्तत्व मे धोलपुर हाउस से निकले सपाइयों को पुलिस ने चौराहे पर रोका तो वहीं बैठ एम०जी रोड जाम कर गैस सिलेंडर रख बड़ती गैस के दामों को लेकर नारेबाज़ी की और पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक उसके बाद पेट्रोल व डीज़ल के बड़ते दामों को लेकर रिज़वान रईस उद्दीन रिक्शा चलाकर सदर तहसील पहुँचे और विरोध प्रदर्शन कर एस०डी०एम को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोंपा इस मौके पर पप्पू राघव, मुईंन बाबू जी, मुकेश यादव सीटी, तनवीर अली, ज्योति सूरी,रिजवान मास्टर,लखन यादव,सुमित चौहान,भीम दिवाकर,रवि महौर,अनिल भारती,काले भाई,अनवर खान जीशान निजाम,मोहम्मद अजीम,ईशान उद्दीन,जीलानी कुरैशी,शानू कुरैशी, चौ०बिलाल,मो०यूसुफ़ बिट्टू इफ़्फ़कत, मो इमरान, शुभम सूरी,मोहित सूरी वसीम उद्दीन, काशिफ़ उद्दीन,साकीब उद्दीन , मोहम्मद शोएब एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
आसिफ़ अली
जिला संवाददाता
आगरा से खास रिपोर्ट
सपा नेता रिज़वान रईस उद्दीन के नेतृत्व में सपाइयों ने किया सदर तहसील का घेराव
Advertisements
Advertisements