HomeUttar PradeshAgraलापता डॉ उमाकांत गुप्ता की पत्नी ने जताया अपहरण की आशंका, राजस्थान...

लापता डॉ उमाकांत गुप्ता की पत्नी ने जताया अपहरण की आशंका, राजस्थान बॉर्डर पर पुलिस का डेरा।

आगरा के डॉ. उमाकांत गुप्ता लापता हैं. उनकी पत्नी डॉ. विद्या गुप्ता ने अपहरण की आशंका जतायी है. उनका कहना है कि डॉक्टर इसके पहले कभी भी ऐसे नहीं गए. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Advertisements

आगरा: एत्माददौला थाना क्षेत्र में नर्सिंग होम चलाने वाले एक डॉक्टर मंगलवार रात को लापता हो गए. चिकित्सक के मोबाइल की अंतिम लोकेशन राजस्थान की सीमा से सटे सैंया की मिली. इसके बाद चिकित्सक का मोबाइल बंद हो गया. इसके बाद आगरा पुलिस की टीम ने राजस्थान की सीमा पर डेरा डाल दिया.

Advertisements

परिजनों ने पीएमओ और मुख्‍यमंत्री को ट्वीट करके, डॉ. उमाकांत गुप्‍ता को ढूंढने में मदद करने की मांग की. ट्रांस यमुना कालोनी फेज़-टू निवासी डॉ. उमाकांत गुप्ता का यमुनापार में आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर विद्या नर्सिंग होम है. वो सर्जन हैं और उनकी पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. अचानक डॉ. उमाकांत गुप्ता के लापता होने के कारण परिवार के लोग परेशान हैं.

डॉ विद्या गुप्ता ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे उनके पति डॉ. उमाकांत गुप्ता रोज की तरह घर से अस्पतालों में राउंड के लिए निकले थे. इसके बाद जब वो रात 11 बजे तक घर वापस नहीं लौटे, तो घर के लोग परेशान होने लगे. आमतौर पर डॉ. उमाकांत गुप्ता रात 10 बजे तक घर पहुंच जाते थे. कोई जानकारी नहीं मिलने पर परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. डॉ विद्या गुप्ता की तहरीर पर एत्माददौला पुलिस ने डॉ. उमाकांत गुप्ता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके छानबीन शुरू की.

Advertisements

सुरजीत गुप्ता ( संवाददाता )आगरा शहर

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments