HomeUttar Pradeshआगरा में वैक्सीन की किल्लत, बूथों की डोज़ खत्म, आज नहीं लगेगी...

आगरा में वैक्सीन की किल्लत, बूथों की डोज़ खत्म, आज नहीं लगेगी वैक्सीन

आगरा में कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज खत्म होने के चलते बुधवार को टीकाकरण नहीं होगा। बुधवार को वैक्सीन आने के बाद ही अगले दिन टीके लगाए जाएंगे। मंगलवार को भी 21 बूथों पर ही टीका लगाया गया। इन बूथों पर भी बची 4500 डोज खत्म हो गई हैं। ऐसे में लोगों बिना टीका लगाए लौटना पड़ा।

Advertisements

जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि जिले में 384 बूथों पर टीकाकरण हो रहा था, मंगलवार के लिए वैक्सीन नहीं आई थी। देहात के 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और शहर में एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और लेडी लॉयल पर करीब 4500 डोज ही बची थीं, जो शाम तक खत्म हो गई हैं। बाकी के 366 बूथों पर टीकाकरण नहीं हुआ। अब जिला वैक्सीन भंडार में भी डोज का स्टॉक नहीं बचा है।

Advertisements

डोज आने के बाद लगेंगे टीके
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आरसी पांडेय ने कहा कि मंगलवार को डोज नहीं आई थी, 21 बूथों पर बची 4500 डोज से ही काम चलाना पड़ा। बुधवार के लिए डोज नहीं हैं, ऐसे में टीकाकरण नहीं होगा। डोज आने के बाद ही लोगों को टीके लगेंगे।

एसएन में हंगामा, गार्ड ने कराया शांत
एसएन मेडिकल कॉलेज के गेस्ट हाउस में टीकाकरण की जानकारी पर लोग भारी संख्या में पहुंच गए। गेस्ट हाउस ठसाठस भर गया। गेट भी बंद कर दिया। टीके के लिए मारामारी होने लगी। लोगों ने हंगामा भी किया। गार्ड ने लोगों को शांत कराया कि यहां स्लॉट बुक कराने वालों को सीमित संख्या में ही टीका लगेगा।

ताला देखकर लौटे लोग
मंगलवार को सुबह बूथों पर टीका लगवाने के लिए लोग पहुंचे, लेकिन बूथों पर ताला पड़ा था। यहां पर कोई कर्मचारी भी नहीं था, ताला देखकर लोग मायूस लौटकर जाना पड़ा। यमुनापार के बूथों पर हंगामा भी किया।

Advertisements

अभी तक 817658 लोगों को लगी वैक्सीन
अभी तक जिले में 817658 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें से 712344 को पहली और 105314 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। 745795 को कोविशील्ड और 71863 को कोवाक्सिन कंपनी की डोज लगी है।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments