दुनियाभर की वर्चुअल करेंसीज यानी क्रिप्टोकरेंसीज धड़ाम हो गई हैं। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन के दाम में 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं डोजेक्वाइन और कारडानो वर्चुअल क्वाइन की कीमत में 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। बिटक्वाइन के दाम 5 महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं। यह गिरावट चीनी बैंकों के फैसले के बाद आई है, जब उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी में ट्रांजेक्शन करने वाले बैंकों और अकाउंट्स में कार्रवाई करने की बात कही है। करीब एक हफ्ते पहले एलन मस्क ने बिटक्वाइन के सपोर्ट में ट्वीट किया था। जिसके बाद बिटक्वाइन के दाम 41 हजार डॉलर के पार हो गए थे।
कुछ दिन पहले अमरीकी फेड रिजर्व की मीटिंग में ब्याज दरों को बढ़ाने का बयान आया था। जिसके बाद से क्रिप्टोकरेंसीज की कीमत में गिरावट देखने को मिली। लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद चीनी बैंकों के बयान ने रही सही कसर पूरी कर दी। बिटक्वाइन के दाम करीब एक हफ्ते में 11 हजार डॉलर से ज्यादा टूट चुके हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दुनिया के क्रिप्टोकरेंसीज के दाम कितने हो गए हैं।