फिरोजाबाद यू पी
फिरोजाबाद ब्रेकिंग
शिकोहाबाद निवासी महिला की शादी 3 साल पहले थाना नारखी क्षेत्र के गांव गढ़ी श्री राम में हुई थी
मासूम बच्चे के साथ ससुराल के दरवाजे पर बैठी विवाहिता का आरोप है कि छः माह पूर्व उसका पति उसे मायके छोड़ आया था
कई बार बुलावा भेजने के बावजूद भी पति उसे बुलाने नहीं पहुंचा तो आज वह बच्चों को साथ लेकर ससुराल पहुंच गई
ससुराल का दरवाजा न खुलने पर पीड़ित महिला ने पुलिस में लगाई गुहार
वही ससुराली जनों के मुताबिक उनकी पुत्रवधू आए दिन आत्महत्या कर लेने की धमकी देती है
घर में आने के बाद कहीं पुत्रवधू फांसी ना लगा ले इसी वजह से उसे घर में नहीं घुसने दे रहे ससुराली जन