आगरा में एक युवती ने बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर के बाहर खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश लेकिन वहां मौजूदा पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रकाबगंज थाना क्षेत्र के ईदगाह कटघर की रहने वाली युवती दोपहर में एसएसपी कार्यालय के बाहर पहुंची और आत्मदाह की कोशिश करने लगी तभी पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। जब उससे इसकी वजह पूछी गयी तो प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार युवती ने एक युवक पर शादी का वादा करके शोषण करने का आरोप लगाया है। एसएसपी मुनिराज ने शाहगंज थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में थाना रकाबगंज के निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक मनोज कुमार निवासी पृथ्वीनाथ फाटक, शाहगंज के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है।