देशभर में कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच, बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर गहराए संशय के बादल अब छंटते नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड की सत्र 2021 के लिए 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। ताजा जानकारी के अनुसार, परीक्षाओं का समय और घटाया जा रहा है।
सूत्रों का दावा है कि परीक्षाओं में सभी प्रमुख विषयों के प्रश्न पत्र को सॉल्व करने के लिए परीक्षार्थियों को 30 मिनट का समय दिया जाएगा। इससे पहले कहा जा रहा था कि परीक्षाओं को समय तीन घंटे से घटाकर डेढ़ घंटा किया जा सकता है। परीक्षाओं को लेकर विस्तृत जानकारी 01 जून, 2021 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा साझा की जाएगी।
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देशभर में परीक्षाओं को रद्द करने की मांग लगातार उठ रही है। अभिभावक और विद्यार्थीी सोशल मीडिया के जरिये लगातार वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के लिए आग्रह कर रहे हैं। मामला सर्वोच्च न्यायालय में भी पहुंच चुका है। जबकि करीब 300 छात्रों ने ताे प्रधान न्यायाधीश को भी पत्र लिखकर परीक्षाएं रद्द करने और वैकल्पिक मूल्यांकन की मांग की है।
इस बीच, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई 12वीं की परीक्षाओं को लेकर केंद्र सरकार और राज्यों के साथ लगातार मंथन कर रहा है। 12वीं की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर रविवार, 23 मई को केंद्रीय मंत्री समूह की उच्च स्तरीय बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई थी। उस बैठक में राज्यों से लिखित में सुझाव मांगे थे।
इसके जवाब में मंगलवार, 25 मई की शाम तक अधिकांश राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने अपनी योजना और परीक्षाओं के आयोजन को लेकर अपने सुझाव केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को भेज दिए हैं। जानकारी के अनुसार, अधिकतर राज्यों ने परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सहमति तो दिखाई है, लेकिन उन्होंने कई प्रकार की शर्तें भी रखीं हैं।
इन राज्यों के शिक्षा मंत्रियों और बोर्ड सचिवों का मानना है कि 12वीं की परीक्षा बेहद अहम है। इसलिए परीक्षाएं होनी चाहिए, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण विषयों की ही परीक्षा आयोजित की जाए और उन्हें सीमित अवधि में संपन्न करा लिया जाए। जैसे तीन घंटे की परीक्षा को डेढ़ घंटे में ही करा लिया जाए।सभी परीक्षार्थियों, अध्यापकों एवं अन्य सभी कर्मचारियों को परीक्षा शुरू होने से पहले टीका लगाया जाए और प्रत्येक विषय में केवल चयनित और आवश्यक प्रमुख विषयों की परीक्षा ही आयोजित की जा सकती है।
माना जा रहा है कि परीक्षाओं को लेकर प्राप्त सुझावों के साथ रविवार, 30 मई को केंद्रीय मंत्री समूह की प्रधानमंत्री के साथ उच्च स्तरीय बैठक हो सकती है। संभव है कि इसमें अंतिम फैसला किया जाएगा। जिसकी घोषणा, 01 जून को हो सकती है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक खुद परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि, रविवार, 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी मन की बात भी करने वाले हैं। इस दौरान वे भी परीक्षाओं के संबंध में अपने विचार देश के सामने रख सकते हैं।