HomeEntertainmentTMKOC: जानिए कौन हैं जेठालाल की गड़ा इलेक्ट्रोनिक्स का असली मालिक, भाड़े...

TMKOC: जानिए कौन हैं जेठालाल की गड़ा इलेक्ट्रोनिक्स का असली मालिक, भाड़े पर देते हैं दुकान

मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल यानी दिलीप जोशी का आज बर्थडे है। दिलीप साल 2008 से जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं। शो में वह गड़ा इलेक्ट्रोनिक्स दुकान के मालिक हैं।

Advertisements

गड़ा इलेक्ट्रोनिक्स में जेठालाल की मदद नट्टू काका और बाघा करते हैं। इस दुकान को लगभग हर एपिसोड में दिखाया जाता है। रियल लाइफ में ये दुकान मुंबई के खार में स्थित है।

Advertisements

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दुकान के मालिक का नाम शेखर गड़ीयार है। वो अपनी इस दुकान को शो के लिए भाड़े पर देते हैं। पहले इस दुकान का नाम शेखर इलेक्ट्रॉनिक्स था।

ग्राहक से ज्यादा आते हैं टूरिस्ट
शेखर गड़ीयार के मुताबिक गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से फेमस होने के बाद उन्होंने इसका नाम गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स ही रख दिया। शेखर कहते हैं कि ‘पहले मैं शूटिंग पर देने से डरता था कि कोई सामान टूट न जाये।’

शेखर आगे कहते हैं, ‘आज तक कभी कुछ नुकसान नहीं हुआ। शो के कारण अब दुकान में ग्राहक से ज्यादा इस जगह पर टूरिस्ट आते हैं। जो भी लोग यहां आते हैं तो फोटो लेना नहीं भूलते।’

Advertisements

12 साल  पहले हुई शुरुआत
शो की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। हाल ही में शो के 12 साल पूरे हुए हैं। और दिलीप जोशी शो की शुरुआत से ही इसके साथ जुड़े हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप जोशी ने चंपकलाल का रोल निभाने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद उन्हें जेठालाल का रोल ऑफर किया गया।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments