HomeEntertainment'अनुपमा' में लगा कोरोना का ग्रहण, ये एक्टर भी हुआ कोरोना पॉज़िटिव

‘अनुपमा’ में लगा कोरोना का ग्रहण, ये एक्टर भी हुआ कोरोना पॉज़िटिव

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) पर मानों ग्रहण सा लग गया हो। शो में एक के बाद एक स्टारकास्ट कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं। सेट पर कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शो की लीड एक्ट्रेस जहां अभी कुछ ही दिनों पहले ठीक हुई थी वहीं अब निधि शाह भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. इसकी जानकारी खुद शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने दी है। अल्पना बुच और निधि शाह अभी घर पर क्वारंटीन में हैं।

Advertisements

बता दे कि अल्पना बुच (Alpana Buch) और निधि शाह (Nidhi Shah) को लेकर अब तक सेट पर कुल 8 एक्टर्स कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा प्रोडक्शन में भी लोगों के संक्रमित होने की खबर है। हैरान करने वाली बात ये है कि अभी तक शो की शूटिंग बंद नहीं हुई है। इस स्थिति में ज्यादातर सभी कलाकार अपने घरों से ही काम कर रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

‘अनुपमा’ (Anupamaa) शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने कहा, ‘अल्पना बुच और निधि शाह हमारे शो का अहम हिस्सा हैं। दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जैसे ही दोनों में कोरोना के लक्षण नजर आए, दोनों ने ही तुरंत मेडिकल हेल्प ली। इस बात जानकारी मिलते ही सभी कलाकारों को आइसोलेट किया गया है और जांच कराई गई है। इसके साथ ही बीएमसी को भी इन मामलों की जानकारी दे दी गई है। सभी लोग जरूरी एहतियात बरत रहे हैं।’

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments