HomeEntertainmentप्रोड्यूसर बनी एक्ट्रेस सरगुन मेहता, बताया कैसे बनी 'उड़ारियां' की कहानी

प्रोड्यूसर बनी एक्ट्रेस सरगुन मेहता, बताया कैसे बनी ‘उड़ारियां’ की कहानी

कलर्स चैनल पर शुरू हुआ है नया सीरियल जिसका नाम है उड़ारियां और इस शो को प्रोड्यूस किया है एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने. सरगुन न सिर्फ ये शो की प्रोड्यूसर है बल्कि उन्होंने अपने पति और एक्टर रवि दुबे संग मिलकर इस सीरियल की कहानी भी लिखी है. अपने प्रोड्यूसर बनने की बात करते हुए सरगुन ने आजतक को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है.

मजाक-मजाक में लिखी थी शो की कहानी

सरगुन ने कहा, “मैं बहुत एक्साइटेड हूं इस शो को लेकर और उम्मीद है मेरा प्रोड्यूसर वाला रूप भी लोगों को पसंद आएगा. इस शो में मैं प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ राइटर भी हूं. सच कहूं तो मैंने और रवि ने मजाक-मजाक में ये कहानी लिखी थी और देखते ही देखते ये कहानी कम्पलीट हुई और बहुत अच्छी बन गई. हमने 2 साल इसपर काम किया है और आज हम यहां तक पहुंचे है. उम्मीद है कि रवि और मेरी ये मेहनत रंग लाएगी.”

जब हमने राइटिंग स्किल्स पर सरगुन से पूछा गया तो उन्होंने कहा “ये पहली बार है जब मैंने राइटिंग में अपना हाथ आजमाया है. मैंने और रवि ने बहुत होमवर्क किया है इसपर. हम दोनों ने टीवी में काम किया है इसलिए एक्सपीरियंस और ऑब्जरवेशन के साथ हमने इस कहानी को पूरा किया है.”

Advertisements
Advertisements

क्या उड़ारियां में काम करेंगे रवि-सरगुन?

प्रोड्यूसर तो है सरगुन लेकिन जब उनसे पूछा कि शो में एक्टर के तौर पर क्या रवि-सरगुन एंट्री करेंगे, तो सरगुन ने कहा “प्रोमो में तो हम हैं लेकिन अब तक पता नहीं कि शो में एक्टर के तौर पर हम आएंगे या नहीं. लेकिन अगर कभी ऐसा लगा क‍ि कहानी में हमें आना चाहिए और इसकी जरूरत लगी तो हम जरूर आएंगे.”

आपको बता दें कि शो उड़ारियां के गाने में बादशाह ने शिरकत की थी और इसपर सरगुन ने बताया “बादशाह हमारे बहुत अच्छे दोस्त हैं और मुझसे ज्यादा तो रवि और बादशाह दोस्त हैं, इसलिए उन्होंने हां की थी. बादशाह ने शो की कहानी सुनी और उस हिसाब से प्रोमो के लिए लिरिक्स लिखे.”

आगे सरगुन ने कहा, “पंजाब से मेरा बहुत पुराना रिश्ता है और इस धरती ने मुझे बहुत कुछ दिया है. चाहे शो हो या फिल्में, मुझे बहुत प्यार मिला है और मै पंजाब में आती रहूंगी और फैन्स से यही उम्मीद है कि उन्होंने जैसे रवि और मुझे प्यार दिया वैसे ही इस शो को भी दें.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments