नई दिल्ली. देश में FASTag के अनिवार्य होने के लगभग एक महीने बाद ही, 18 मार्च को, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में घोषणा की कि भारत के सभी टोल बूथों को एक साल के भीतर हटा दिया जाएगा और इसे न्यू GPS बेस्ड टोल कलेक्शन में पूरी तरह से बदल दिया जाएगा. दूसरी ओर सदन में बहुजन समाज पार्टी(BSP) के सांसद दानिश अली ने सवाल किया कि, ‘देश में नेशनल हाईवे के हर 60 किमी पर टोल होता है लेकिन, मेरे चुनाव क्षेत्र में 40 किमी पर टोल बूथ आते है’.
इसके जवाब में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा कि हम जानते है ये असंगति देश के कई क्षेत्रों में है, जो कि गलत है. और मैं संसद को निश्चित करना चाहता हूं कि, एक साल के अंदर हम सभी टोल बूथ को हटा देंगे. मतलब अब टोल ऑनलाइन इमेजिंग कि मदद से GPS से लिया जायेगा.