संत रविदास एक महान संत महाकवि और समाज सुधारक थे,वे हर युग हर काल और आज भी प्रासंगिक है यह बातें परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने बनीयापुर के मध्य विधालय बालक के संत रविदास की जयंती समारोह में कही,उन्होंने कहा कि संत रविदास परोपकारी थे, संत रविदास रूढ़िवादी विचारों से अलग थे उनका मानना था कि भगवान को खोजने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है अपने अंतःकरण में चिंतन करना साथ ही साथ देश और राज्य का विकास तभी हो सकता है जब जातिवाद खत्म हो आज की नई पीढ़ी को यह जानना जरूरी है उन्होंने समाज में बढ़ रहे तत्कालिक अंधविश्वास को दूर कर नई विचारधारा को अपनाने पर बल दिया वे सामाजिक भाईचारा और राष्ट्रीय एकता के समर्थक थे। अपनी रचनाओं के माध्यम से उन्होंने समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने के लिए कार्य किय। इस अवसर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह महासचिव संजय यादव विनोद राय इंद्रजीत कुमार महतो त्रिपुरारी जी उत्तम, देवेंद्र कुमार सिंह दीपक राम अंबेदकर राम मुकेश कुमार जयेस्वर चौरसिया कृष्ण मोहन सोनी आशीफ, नीरज , महेश मौजूद थे।