Advertisement
HomeEntertainmentनेहा पेंडसे होंगी अब भाभी जी घर पर हैं की नई गोरी...

नेहा पेंडसे होंगी अब भाभी जी घर पर हैं की नई गोरी Ma’am

टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक ‘भाबीजी घर पर हैं!’ में दो भाभियां हैं। एक सज्जन सुशील जो ‘हाय दइया’ और ‘सही पकड़े हैं’ के लिए जानी जाती हैं। वहीं, दूसरी भाभी हैं ग्लैमरस और मॉडर्न। लेकिन यह ग्लैमरस भाभी पिछले साल अगस्त से ही शो से गायब हैं। और, अब जाकर इनकी वापसी शो में होने जा रही है, लेकिन इस बार उनकी शक्ल बदली बदली सी होगी
दरअसल, अनीता भाभी का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री सौम्या टंडन ने यह शो अपनी मर्जी से छोड़ दिया था। तब से ही शो में ‘गोरी मेम’ शब्द का अभाव रहा। लेकिन, अब निर्माताओं ने उनकी जगह भरने के लिए अभिनेत्री का चुनाव कर लिया है। ‘भाबीजी घर पर हैं!’ धारावाहिक में अनिता भाभी का किरदार निभाने के लिए निर्माताओं ने चुनाव किया है टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री नेहा पेंडसे का।

सौम्या टंडन के इस शो को छोड़ने के बाद निर्माताओं ने सबसे पहले इस किरदार को निभाने के लिए नेहा से ही बातचीत की थी। हालांकि, उस समय बात बनी नहीं और निर्माताओं ने टीवी की दूसरी अभिनेत्रियों को इस किरदार को निभाने के लिए तैयार करने की सोची। चूंकि, निर्माताओं की पहली पसंद नेहा ही थी इसलिए उन्हें किसी और अभिनेत्री में वह बात नजर नहीं आई। और, अंत में उन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए नेहा को ही तैयार कर लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments