HomeUttar PradeshAgraकेंद्र से तकरार बढ़ाने को तैयार किसान, कहा- शनिवार को नहीं बनी...

केंद्र से तकरार बढ़ाने को तैयार किसान, कहा- शनिवार को नहीं बनी बात तो 8 दिसंबर को भारत बंद

प्रदर्शनकारी किसान अपनी मांगों को लेकर तनिक भी झुकने को तैयार नहीं हैं, वहीं केंद्र सरकार कह रही है कि नए कृषि कानून किसानों के हित में हैं। इस बीच किसानों ने केंद्र पर दबाव बढ़ाने के लिए भारत बंद बुलाने का विचार किया है।

Advertisements
Advertisements

केंद्र सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच नए कृषि कानूनों पर सहमति नहीं बन पा रही है। इस बीच किसानों ने केंद्र पर दबाव बढ़ाने के लिए आंदोलन तेज करने का मन बनाया है। किसानों का कहना है कि अगर केंद्र सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो 8 दिसंबर को भारत बंद किया जाएगा। वहीं, किसान नेता हरविंदर सिंह लखवाल ने कहा कि दिल्ली की बाकी सड़कों को भी अवरुद्ध करने की योजना बनाई गई है। वहीं, शनिवार को मोदी सरकार और कॉर्पोरेट घरानों के पुतले फूंकने का भी ऐलान किया गया है।

राकेश टिकैत का ऐलान- 8 दिसंबर को होगा भारत बंद
दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने 8 तारीख के भारत बंद का आह्वान करते हुए गणतंत्र दिवस परेड में किसानों की भागीदारी की मांग की। उन्होंने कहा, ‘8 तारीख को पूरा भारत बंद रहेगा। इस बार 26 जनवरी की परेड में किसानों के पूरे सिस्टम को शामिल किया जाए। ट्रैक्टर हमेशा उबड़-खाबड़ ज़मीन पर ही चला है उसे भी राजपथ की मखमली सड़क पर चलने का मौका मिलना चाहिए।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments